बेगूसराय:डंडारी प्रखंड क्षेत्र में 45 वर्ष के उपर के लोगों के द्वारा कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाना डंडारी के स्वास्थ्य विभाग सहित प्रखंड के शासन-प्रशासन के लिये चिंता का शबब बना हुआ है. जिस समस्या के निदान के लिये डंडारी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सुशील कुमार की पहल पर रविवार को प्रखंड मुख्यायल में अधिकारियों और कर्मियों सहित जनप्रतिनीधियों की एक बैठक आयोजित की गयी.
इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मॉल हुआ सील, पहले तो पुलिस को देखकर घंटों बंद रखा शटर
वैक्सीन लेने के लिये प्रेरित
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुंदन कुमार ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शामिल सुघरन, पड़तारपुर, तेतरी और पचरूखी सहित कई गांवों में 45 के उपर के लोगों द्वारा कोरोना का वैक्सीन नहीं लेने की बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कही गयी. जिस पर बीडीओ के द्वारा वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को सही जानकारी देने के लिये एक जागरूकता टीम तैयार की गयी है. टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर कोरोना की वैक्सीन लेने के लिये प्रेरित किया जायेगा.
ग्रामीणों के बीच जागरूकता की कमी
इस जागरूकता टीम में स्वास्थ्य कर्मी, प्रखंड कर्मी के साथ संबंधित गांवों के जनप्रतिनीधि भी शामिल होंगे. बताया जाता है कि डंडारी के कई गांवों में कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर देखी गयी अफवाह भरी बातों को भोले-भाले ग्रामीणों के बीच फैला दी गयी है. जिसमें कोरोना का वैक्सीन लेने से लोगों की मृत्यु हो जाती है. वैक्सीन लेने वाले लोग पाॅजिटिव हो जाते हैं. जो 45 के उपर के उम्र के लोगों के जहन में यह बातें बैठ गयी है. जिससे लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं.
कई अधिकारी रहे मौजूद
आलम यह है कि कई गांवों में 45 से उपर के उम्र के 1000 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने की समय सीमा पूरा हो चुका है. जबकि करीब 1400 सौ लोगों का दो से चार दिन में पूरा होने वाला है. टीकाकरण को लेकर हुई इस बैठक में सीडीपीओ, यूनिसेफ के जीपी संजय, महिला सुपरवाइजर शिखा कुमारी, बीआरपी परमानंद कुमार, डाॅ दीपक कुमार रस्तोगी, केयर इंडिया के कर्मी, जीविका के पिंकू कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, पीरामल के विजय कुमार सहित कई स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे.