बेगूसराय: जिले के बरौनी स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरने के बाद एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान कटिहार के मोहम्मद अनवर के रूप में की गई है. रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रेन गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, बनारस होते हुए पटना के बाद बरौनी पहुंची. परिजन और सहयोगी का दावा है इस दौरान खाना नहीं मिला और देरी की वजह से उसकी मौत हो गयी.
मुंबई में काम करता था मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अनवर अपने साथियों के साथ मुंबई में काम करता था. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद वह 21 मई को मुंबई से कटिहार के लिए मुंबई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले थे. 25 मई की शाम ट्रेन बरौनी पहुंची. जहां नाश्ता करने के बाद अनवर अपने साथियों के साथ प्लेटफॉर्म सात से आठ पर दूसरी ट्रेन पकड़ने जा रहा था. तभी वो प्लेटफार्म पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.