बेगूसराय: देश के अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में चेन्नई से चलकर किशनगंज तक जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 20 से अधिक मजदूर बरौनी जंक्शन पहुंचे. यहां से उन्हें प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. ये सभी मजदूर बेगूसराय के रहने वाले हैं.
चेन्नई-किशनगंज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बेगूसराय पहुंचे मजदूर, सभी की हुई जांच - migrant laborers of Begusarai
शनिवार को दो ट्रेनों से बेगूसराय के प्रवासी मजदूर अपने घर लौटेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.
सभी की हुई जांच
बरौनी जंक्शन पर सभी मजदूरों का सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग किया गया. फिर स्वास्थ्य जांच के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी बरौनी जंक्शन पर मुस्तैद रहे. यह ट्रेन घंटों विलंब से बरौनी जंक्शन पहुंची थी जिसके बाद यहां से किशनगंज के लिए रवाना हो गई.
शनिवार को आएंगी दो ट्रेनें
बेगूसराय के प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. शनिवार को भी दो ट्रेनों से बेगूसराय के प्रवासी मजदूर अपने गृह जिला आ रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन के लोग तैयारी में जुट गए हैं.