बेगूसराय:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित महमदपुर के पास का है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया.
बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को रौंदा, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन - नगर थाना क्षेत्र
बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर आगजनी कर घंटों हंगामा किया.
![बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक ने मजदूर को रौंदा, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन सड़क हादसे में मजदूर की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7500805-49-7500805-1591435202342.jpg)
सड़क हादसे में मजदूर की मौत
बताया जा रहा है कि लालू नगर निवासी धनराज महतो लालू नगर मोहल्ले से मजदूरी करने बेगूसराय की ओर जा रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को एनएच-31 पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सड़क को बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया. जिससे घंटो यतायात बाधित रहा.
उचित मुआवजा देने की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. वहीं, इस संबंध में लोगों का कहना है कि मृतक के 4 बच्चे हैं और वह घर का अकेला कमाने वाला था. लोगों का आरोप है कि घटना के वक्त ट्रक गलत साइड से आ रहा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से काफी समझाने और आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाने पर लोग शांत हुए. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.