बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला, लोगों ने NH31 को जामकर काटा बवाल - Etv Bharat News

बेगूसराय में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला एनएच 31 का है, जहां ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को बुरी तरह से कुचल (Road accident in Begusarai) दिया. जिससे मौके पर ही जान चली गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की.

बेगूसराय में ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला
बेगूसराय में ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला

By

Published : Dec 12, 2022, 6:02 PM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में तेज रफ्तारट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद (Road accident in Begusarai) दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और ड्राइवर की भी जमकर पिटाई की, लोगों ने घंटों NH 31 को जाम कर जमकर बवाल काटा. घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित महमदपुर की है. मृत मजदूर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा स्थित जीनेदपुर पंचयात के रहने वाले सुचिंद्र महतो के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने गिट्टी लदे ट्रक को मारी टक्कर, बस चालक की मौत

राजमिस्त्री का काम करता था मजदूर:बताया जाता है कि सुचिंद्र महतो अपने एक सहयोगी के साथ घर से विष्णुपुर राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थें. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया. जिसमे सुचिंद्र महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर मामूली रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में ग्रामीण लालू कुमार ने बताया कि वह पिछले 10 दिनों से मजदूरी के लिए अपने घर से बिशनपुर जा रहे थे. जहां एक मकान का निर्माण हो रहा था. वही इस संबंध में निवर्तमान वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अक्सर ऐसी घटनाएं यहां पर होती रहती है.

"टैंकलॉरी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा दिया जाएगा." :-दीपक कुमार, अंचलाधिकारी सदर

ट्रक चालक की जमकर हुई पिटाई:बताते चले की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की. वही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर थाना को दी. मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर नगर थाना ले गई. फिलहाल इस मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details