बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आने वाले एक महीने में विकास की गति पकड़ेगी रफ्तार- श्रम मंत्री विजय सिंहा - labor minister vijay sinha

बेगूसराय में श्रम संसाधन मंत्री विजय सिंहा ने बेगुसराय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि आने वाले एक महीने में लोगो को काम भी मिलेगा और विकास की प्रगति भी दिखाई पड़ेगी.

begusarai
बेगूसराय मीटिंग

By

Published : Sep 11, 2020, 2:58 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 5:48 AM IST

बेगूसराय:कोरोना लॉकडाउन के बीच ठप पड़ी विकास की गति को एक बार फिर पटरी पर लाने के लिए सरकार की बैठकों का दौर शुरु हो गया है. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिंहा ने बेगुसराय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान बेगूसराय के जिलाधिकारी, एसपी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास की गति देने के लिए सरकार चिंतित है. वही आने वाले एक महीने में अधिक से अधिक काम किया जाएगा.

श्रम मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

बेगूसराय प्रभारी विजय सिंहा ने कहा कि वैश्विक महामारी से जिंदगी ठहर सी गई थी. बल्कि लोग इस बीमारी से भयभीत हो गए थे. मंत्री ने बताया कि अब भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे में युवाओं के लिए कौशल विकास और गरीब परिवार को स्थिति ठीक करने की जरुरत है. इसके लिए सरकार आम लोगो को मदद करने के लिए तैयार है.

देखे ईटीवी भारत रिपोर्ट.

लोगों को मिलेगा रोजगार

मंत्री ने बताया कि कोरोना के कारण सरकारी काम की गति रुकी है. उसका प्रॉपर मॉनिटरिंग किया जा रहा ताकि काम को तेज गति से पूरा किया जा सके. जिसके लिए हर जिलें में समीक्षात्मक बैठक की जा रही है. मंत्री ने बताया कि इसके लिए फिजकल और वर्चुअल बैठक की जा रही है. मंत्री ने कहा कि आने वाले एक महीने में लोगो को काम भी मिलेगा और विकास की प्रगति भी दिखाई पड़ेगी.

Last Updated : Sep 11, 2020, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details