बेगूसराय: जिले के एनएच 31 पर फोर लेन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना लाखों थाना क्षेत्र के शाहपुर ढाला के निकट एनएच 31 का है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बेगूसराय: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत - बेगूसराय में करंट लगने से मजदूर की मौत
बेगूसराय के लाखों थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर को करंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लाखो थाना क्षेत्र के धबौली पंचायत निवासी 22 वर्षीय विजय कुमार पुंज लाइड कंपनी में सड़क निर्माण का काम करता था. एनएच 31 के सड़क का लेवलिंग के लिए दूरबीन से मिलान के दौरान विजय कुमार का दूरबीन 11 हजार वोल्ट की तार में सट गया. जिससे करंट लगने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के सीओ और मैनेजर घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मृतक मजदूर के परिजन निर्माण कंपनी के संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.