बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बच्चे किताब खोलकर एक लाइन पढ़ नहीं पा रहे, ये देखता हूं तो गुस्सा आता है', बेगूसराय में शिक्षकों पर भड़के KK Pathak - inspection in Begusarai

केके पाठक ने बेगूसराय में स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान वो शिक्षकों पर तब भड़क गए जब कुछ बच्चे किताब से एक लाइन भी पढ़कर नहीं दिखा पाए. इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने शिक्षकों को टास्क दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे कमजोर बच्चों को एडाफ्ट करके पढ़ाइये जो पढ़ने में कमजोर हैं.

Etv Bharat
बेगूसराय में केके पाठक शिक्षकों पर भड़के

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 5:21 PM IST

बेगूसराय में केके पाठक शिक्षकों पर भड़के

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केके पाठक ने स्कूलों का निरीक्षण किया. अपने चिर परिचित अंदाज के लिए जाने जाने वाले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज एक बार फिर लाल पीले दिखे. वहीं उन्होंने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई. बताते चलें कि शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बेगूसराय के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई स्कूलों का दौरा किया. अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आगमन से शिक्षा विभाग और शिक्षकों मे पूरे दिन हड़कंप मचा रहा.

बेगूसराय में शिक्षकों पर भड़के केके पाठक : आज के इस दौरे में केके पाठक ने जेके इंटरस्तरीय विद्यालय, सुशील नगर मध्य विद्यालय, सहित कई स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान केके पाठक एक्शन मोड में नजर आये. बताते चलें कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार अपनी कोशिश जारी रखे हुए हैं. इसी कड़ी में वो लगातार बिहार के स्कूलों का दौरा कर रहे हैं. आज वो बेगूसराय पहुंचे और विभिन्न स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ बेगूसराय के जिला जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे.

गुस्से में नजर आए केके पाठक : जे के स्कूल के निरीक्षण के दौरान के के पाठक काफी गुस्से में नजर आये. उन्होंने शिक्षकों की जम कर क्लास ली. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि अगर आप लोग पांच-पांच बच्चों को भी अडॉप्ट कर उन्हें मार्च तक सभी विषय पढ़ाने का निर्णय ले लें तो कल्याण हो जायेगा. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि इस विद्यालय में कितने शिक्षक हैं. अगर 20 शिक्षक हैं तो सभी शिक्षक पांच-पांच बच्चों को अडॉप्ट कर सकते हैं.

गुस्से से लाल पीले केके पाठक ने कहा कि शिक्षकों की''इतनी सारी फौज है. तनख्वाह देने निकलते हैं तो 40-40 हजार करोड़ का होता है. मैं इसी विद्यालय में 400 बच्चों को निकाल सकता हूं, जो ठीक से विषय भी नहीं पढ़ सकते हैं. आप लोग बच्चों की पीढ़ियां को बर्बाद कर रहे हैं.''- केके पाठक, अपर सचिव, शिक्षा विभाग


निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को केके पाठक ने फटकारा : उन्होंने, शिक्षकों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि''मुझे तब गुस्सा आता है जब मैं देखता हूं कि बच्चे किताब खोल कर एक लाइन नहीं पढ़ पाते हैं. आप लोगो ने किया क्या है अब तक?'' इस मौके पर के क पाठक ने स्कूल के क्लास रूम के अलावा स्कूल कैंपस के हर एक कोने का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कर्मियों की फटकार भी लगाई. इस दौरान उन्होंने बच्चो की उपस्थित पर संतोष जाहिर करते हुए शिक्षकों को मैदान और दूसरी व्यवस्था को ठीक कराने का निर्देश दिया. बतातें चलें कि इस दौरान के के पाठक मिडिया से मुखातिब होने से बचते रहे और मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 10, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details