बेगूसराय:गढ़हारा ओपी क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी के समीप से रविवार की सुबह अपहृत बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के गंगा दियारा क्षेत्र से बच्चे को बरामद किया है. साथ ही पुलिस की विशेष टीम ने दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. अपहरण की घटना में शामिल शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
अगवा बच्चा सकुशल बरामद
बच्चे के सकुशल बरामद होने की पुष्टि एसपी अवकाश कुमार ने किया है. बता दें कि रविवार की सुबह गढ़हारा रेलवे मैदान में क्रिकेट खेलने जा रहे स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर के पुत्र मोहित कुमार तथा राजा राम ठाकुर के पुत्र रौशन कुमार का अपहरण गढ़हारा रेलवे केंद्रीय विद्यालय के सामने से एक बगैर नंबर के कार पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों कर लिया था. सिमरिया रेलवे केबिन के पास पहुंचकर बदमाशों ने रौशन के साथ मारपीट कर गाड़ी से उतार दिया तथा मोहित को लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद बदमाशों ने एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी.