बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में कविता कृष्णन चुनाव प्रचार करने पहुंचीं. यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाकपा माले की पोलित ब्यूरो की सदस्य ने कहा कि वामपंथ इस बार के लोकसभा चुनाव में धार देने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वामपंथ ने प्रभावी और सृजनात्मक तरीके से फासीवादी ताकतों से लड़ने का काम किया है. इतना ही नहीं वामपंथ लोगों की उम्मीद को ऊर्जा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वामपंथ की भारी जीत होगी.
देश को टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है बीजेपी
कविता कृष्णन ने कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करने का काम वामपंथ नहीं, बल्कि भाजपा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हिंदू-मुस्लिम, अली-बजरंगबली और मंदिर-मस्जिद का मसला उठाकर बीजेपी देश को तोड़ना चाहती है. भाजपा की मंशा देश में दूसरे लोगों को भगा कर हिन्दू राष्ट्र बनाने की है.