बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर करते हैं कन्या पूजन, सालों पुरानी है ये परंपरा - begusarai latest news

दुर्गा पूजा खत्म होने के कुछ दिन बाद करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में कुंवारी कन्यायों को दुर्गा का स्वरूप मानकर भोजन कराया जाता है. यह परंपरा यहां सालों से निभाई जा रही है.

करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में हिन्दू-मुस्लिम मिल कर करते हैं कन्या पूजन

By

Published : Oct 13, 2019, 10:14 PM IST

बेगूसरायः जिले के कर्पूरी स्थान स्थित करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में रविवार को कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने की अनोखी परंपरा निभाई गई. इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.

कुवांरी कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा

सालों से निभाई जा रही है परंपरा
दुर्गा पूजा खत्म होने के कुछ दिन बाद करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में कुंवारी कन्यायों को दुर्गा का स्वरूप मानकर भोजन कराया जाता है. ये परंपरा यहां सालों से निभाई जा रही है. लोग कुमारी कन्याओं को भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों के मन की मुराद पूरी होती है. इस दौरान कमिटी के द्वारा बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाता है.

करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में हिन्दू-मुस्लिम मिल कर करते हैं कन्या पूजन

मंदिर कमिटी में हिन्दू-मुस्लिम दोनों शामिल
इस मंदिर की कमिटी में हिन्दू-मुस्लिम दोनों शामिल रहते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान इस कमिटी के लोग एक-दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर इसका सफल आयोजन करते हैं. हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक ये मंदिर इलाके में गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details