बेगूसरायः जिले के कर्पूरी स्थान स्थित करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में रविवार को कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने की अनोखी परंपरा निभाई गई. इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.
यहां हिन्दू-मुस्लिम मिलकर करते हैं कन्या पूजन, सालों पुरानी है ये परंपरा - begusarai latest news
दुर्गा पूजा खत्म होने के कुछ दिन बाद करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में कुंवारी कन्यायों को दुर्गा का स्वरूप मानकर भोजन कराया जाता है. यह परंपरा यहां सालों से निभाई जा रही है.
सालों से निभाई जा रही है परंपरा
दुर्गा पूजा खत्म होने के कुछ दिन बाद करोड़ीमल दुर्गा मंदिर में कुंवारी कन्यायों को दुर्गा का स्वरूप मानकर भोजन कराया जाता है. ये परंपरा यहां सालों से निभाई जा रही है. लोग कुमारी कन्याओं को भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों के मन की मुराद पूरी होती है. इस दौरान कमिटी के द्वारा बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाता है.
मंदिर कमिटी में हिन्दू-मुस्लिम दोनों शामिल
इस मंदिर की कमिटी में हिन्दू-मुस्लिम दोनों शामिल रहते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान इस कमिटी के लोग एक-दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर इसका सफल आयोजन करते हैं. हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक ये मंदिर इलाके में गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान भी है.