बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JNU पर सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़के कन्हैया, कहा-पहले बिहार के यूनिवर्सिटी की बदहाली ठीक करें

कन्हैया कुमार ने सुशील मोदी को पहले बिहार के विश्वविद्यालय के खराब हालत को सुधारने की सलाह दी है. साथ ही पटना यूनिवर्सिटी का जिक्र कर पुराने दिनों की याद दिलाई.

JNU पर सुशील मोदी के ट्वीट

By

Published : Nov 21, 2019, 10:53 PM IST

बेगूसराय: जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार डिप्टी सीएम सुशील कुमार के ट्वीट पर करारा पलटवार किया है. सीपीआई के दिवंगत नेता गुरूदास दास गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में कन्हैया कुमार ने सुशील मोदी को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पटना में आई बाढ़ में पड़ोसियों को छोड़कर भाग गए थे और आज वह जेएनयू के बारे में बोल रहे हैं.

बिहार में उच्च शिक्षा की बदहाली पर कन्हैया ने सुशील मोदी पर हमला किया. कन्हैया ने कहा कि सुशील मोदी को पहले बिहार के विश्वविद्यालय के खराब हालत पर ध्यान देनी चाहिए. पटना यूनिवर्सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि इसे कभी 'ईस्ट का ऑक्सफोर्ड' कहा जाता था. लेकिन आज इसकी हालत दैनीय है. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर कहा कि 3 साल की डिग्री बिहार में 5 साल में मिलता है.

विपक्ष की भूमिका में छात्र
कन्हैया कुमार ने कहा कि जानबूझकर सरकारी संस्थानों को तबाह कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस नीति के खिलाफ देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में छात्र सड़कों पर उतर रहे हैं. जहां शिक्षा के सवाल पर राजनीतिक पार्टी को विपक्ष के भूमिका में रहना चाहिए वही छात्र विपक्ष की भूमिका में सड़कों पर उतरे हैं.

गुरूदास दास गुप्ता को श्रद्धांजलि देते कन्हैया

कन्हैया ने पूछा, क्या मोदी के मत्री भी नक्सल हैं
कन्हैया के मुताबिक केंद्र सरकार साजिश के तहत जेएनयू को बदनाम कर रही है. जेएनयू को बर्बाद करने और बंद करने के लिए सरकार फीस बढ़ोतरी की है, ताकि गरीब किसान मजदूर का बच्चा जेएनयू में पढ़ नहीं सके. उन्होंने कहा कि आज यह जा रहा है कि जेएनयू नक्सली का गढ़ा बनता जा रहा है. जबकि आज जेएनयू के कारण देश-विदेश में भारतीयों का सर ऊंचा हुआ है. जेएनयू के छात्रों को नोबेल पुरस्कार मिलता है. राष्ट्रपति हर साल पुरस्कृत करते हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार के दो-दो मंत्री जेएनयू के प्रोडक्ट हैं तो क्या मोदी सरकार के दोनों मंत्री भी नक्सल हैं.

कन्हैया कुमार का भाषण

यह भी पढ़ेंः झारखंड में JDU के स्टैंड पर विपक्ष बोला- बिहार में घोटालों को छुपाने वाला चल रहा गठबंधन

गुरुदास दास गुप्ता को दी गई श्रद्धांजलि
बता दें कि कन्हैया बेगूसराय में आज सीपीआई के दिवंगत नेता गुरूदास दास गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. तेघड़ा प्रखंड के भक्ति योग पुस्तकालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details