बेगूसराय: जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार डिप्टी सीएम सुशील कुमार के ट्वीट पर करारा पलटवार किया है. सीपीआई के दिवंगत नेता गुरूदास दास गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में कन्हैया कुमार ने सुशील मोदी को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पटना में आई बाढ़ में पड़ोसियों को छोड़कर भाग गए थे और आज वह जेएनयू के बारे में बोल रहे हैं.
बिहार में उच्च शिक्षा की बदहाली पर कन्हैया ने सुशील मोदी पर हमला किया. कन्हैया ने कहा कि सुशील मोदी को पहले बिहार के विश्वविद्यालय के खराब हालत पर ध्यान देनी चाहिए. पटना यूनिवर्सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि इसे कभी 'ईस्ट का ऑक्सफोर्ड' कहा जाता था. लेकिन आज इसकी हालत दैनीय है. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर कहा कि 3 साल की डिग्री बिहार में 5 साल में मिलता है.
विपक्ष की भूमिका में छात्र
कन्हैया कुमार ने कहा कि जानबूझकर सरकारी संस्थानों को तबाह कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस नीति के खिलाफ देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में छात्र सड़कों पर उतर रहे हैं. जहां शिक्षा के सवाल पर राजनीतिक पार्टी को विपक्ष के भूमिका में रहना चाहिए वही छात्र विपक्ष की भूमिका में सड़कों पर उतरे हैं.