बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह को बताया 'पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग का वीजा मंत्री', कहा- हर्ट हो गए - नरेन्द्र मोदी

ट्विटर पर कन्हैया कुमार ने लिखा, 'बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले 'पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग' के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए.'

डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 26, 2019, 3:38 PM IST

पटना : एक बहुत पुरानी कहावत है, ढोल फूटे गंवार लूटे. मतलब अगर आप अपने आप को सहेज कर नहीं रखते हैं तो आपके प्रतिद्वंदी तुरंत आप पर आक्रमण कर देते हैं. तभी तो कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर वार किया है.

ट्विटर के जरिए कन्हैया ने वार किया. उसने लिखा, 'बताइए, लोगों को जबरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले 'पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग' के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए. मंत्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम”.



जिस प्रकार से केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नवादा से बेगूसराय चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया है वह काफी आहत हैं. उन्होंने कहा था कि मुझसे पूछे बिना यह निर्णय लिया गया. राज्य नेतृत्व को इसके बारे में बताना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details