बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फरियादी को ठंड में ठिठुरता देख, जज ने दिया कंबल - Begusarai Behavior Court

न्यायालय में न्यायाधीश सिर्फ गुनाहगारों को सजा नहीं देते हैं, बल्कि फरियादी की लाचारी अपनी आंखों से देख उनकी मदद कर समाज के सामने एक उदाहरण भी पेश करते हैं.

बेगूसराय कोर्ट
बेगूसराय कोर्ट

By

Published : Jan 24, 2021, 6:36 AM IST

बेगूसराय: न्यायालय में न्यायाधीश सिर्फ गुनाहगारों को सजा नहीं देते हैं. बल्कि फरियादी की स्थिति अपने खुले आंखों से देख उनकी मदद कर समाज के सामने एक उदाहरण भी पेश करते हैं. ऐसा ही नजारा बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: बिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत
दरअसल, बेगूसराय कोर्ट में शनिवार को बीरपुर प्रखंड की रहने वाली फूको देवी नाम की बुजुर्ग महिला अपने ही परिवार के बच्चों से पीड़ित होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार और न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार के न्यायालय में फरियाद के लिए आई थी. न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार की नजर जब कंपकंपाती हुई बुजुर्ग महिला पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत ही उस महिला को ठंड से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराया.

यह भी पढ़ें: दुर्गम पहाड़ हो या बर्फीली चोटी, हर जगह सामान पहुंचा सकता है पूर्णिया के शुभम का ड्रोन
बताते चले कि न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार अपने पद की मर्यादा को न सिर्फ भली-भांति निभाते हैं. बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी रुचि रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details