बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय वारंट जारी करने पर जज को हत्या की धमकी(Judge threatened to kill) दी गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. हत्या की धमकी मिलने के बाद सीजेएम रूम्पा कुमारी ने बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार को लिखित शिकायत की. लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपी को अब तक नहीं पकड़ पाई है.
यह भी पढ़ेंः गया:पैसे के लेन-देन में युवक को घर से अगवा कर हत्या, पूरे परिवार को जान से मारने की पहले दी थी धमकी
गैर जमानती वारंट जारी किया थाः दरअसल मामला नगर थाना का है. जहां शालिग्राम कनौजिया नामक आरोपी पत्र भेजकर जज को धमकी दी. बता दें कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रूम्पा कुमारी ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद आरोपी ने जज को जान मारने की धमकी दी. जज को धमकी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
7 दिसंबर का मामलाःजान से मारने की धमकी मिलने के बाद सीजेएम रूम्पा कुमारी ने बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार को लिखित शिकायत की. इसके बाद 7 दिसंबर को सीजेएम न्यायालय के जीआर क्लर्क नागेश मोहन सिन्हा ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. जिस पर नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
"बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- रामनिवास, थानाध्यक्ष, नगर