बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Fair In Begusarai: बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, वार्षिक रोजगार मेला में पहुंच रही कई कंपनियां, जाने डिटेल्स - Job camp In Begusarai

बेगूसराय में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बेरोजगार लोगों को नौकरी दिया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया साल 2023 का सबसे बड़ा रोजगार मेला 9 अक्टूबर को नियोजन कार्यालय में लगेगा. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में रोजगार मेला
बेगूसराय में रोजगार मेला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2023, 8:53 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में साल 2023 का सबसे बड़ा रोजगार मेला लगाने का निर्णय नियोजनालय के द्वारा लिया गया है. बढ़ती बेरोजगारी के कारण बेरोजगार अब सरकारी नौकरी के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. ऐसे में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट, डिप्लोमा या फिर किसी भी प्रकार की डिगी प्राप्त बेरोजगार को 9 अक्टूबर को रोजगार उपल्ब्ध कराने के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में 20 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें-Rojgar Mela 2023: 125 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, बोले केंद्रीय मंत्री- 'युवाओं के सपनों को साकार कर रहे PM मोदी'

वार्षिक रोजगार मेला का होगा आयोजन:बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि वर्ष 2023 का रोजगार मेला 9 अक्टूबर को श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय बेगूसराय में आयोजित की जाएगी. इस वार्षिक रोजगार मेले में 15 से 20 निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां हिस्सा लेगी. इस रोजगार मेले में आने वाले बेरोजगारों को विभिन्न प्रकार के कंपनियों में इंटरव्यू एक साथ देने का मौका मिलेगा और रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा.

कई बड़ी कंपनियां रोजगार मेला में होगी शामिल: रोजगार मेला में सिक्योरिटी, फाइनेंस, मार्केटिंग, इंश्योरेंस और टेक्निकल सेक्टर से कई कंपनियां यहां पर मौजूद रहेंगी. आईटीआई, डिप्लोमा और बीटेक किए हुए बेरोजगारों के लिए भी अलग से निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां शामिल होंगे. आपको बता दें कि यह रोजगार मेला लड़के और लड़कियां दोनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगाया जा रहा है. वहीं बेगूसराय के बेरोजगारों की बात की जाए तो उन लोगों ने 20 हजार से अधिक सैलरी पर बिहार में रोजगार उपलब्ध होने की उम्मीद जताई है.

"साल 2023 का सबसे बड़ा रोजगार मेला 9 अक्टूबर को नियोजन कार्यालय में लगेगा. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगा."- राणा अमितेश, जिला नियोजन पदाधिकारी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details