बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Alert: बेगूसराय में 22 जुलाई को रोजगार मेला, आकर्षक वेतन के साथ मिलेगी कई सुविधाएं

बिहार के बेगूसराय में 22 जुलाई को जिला नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार कैंप लगेगा. कैंप में निजी क्षेत्र की एक कंपनी भाग ले रही है, जो 60 युवाओं का चयन करेगी. चयनित युवाओं को 18 हजार रुपए वेतन के साथ अन्य सुविधा दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 11:33 AM IST

बेगूसरायः बिहार में सरकारी नौकरी का युवाओं में आज भी क्रेज बरकरार है, लेकिन वर्तमान समय में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. इसलिए सरकारी नौकरी के पीछे भागने वाले युवा अब प्राइवेट नौकरी को भी हाथों हाथ ले रहे हैं. ऐसे ही युवाओं के लिए जिला नियोजनालय बेगूसराय (Rojgar Camp in Begusarai) की ओर से मौका दिया जा रहा है. जिला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःTejashwi Yadav: 'हम तो 10 लाख नौकरी दे ही देंगे, BJP कब देगी 2 करोड़ रोजगार का हिसाब?'

60 युवाओं को मिलेगी नौकरीः यहां पर में 60 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर 22 जुलाई को प्रदान किया जाएगा. निजी क्षेत्र की एक कंपनी 60 बेरोजगार युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने का मौका प्रदान करने के लिए इस जॉब कैंप का आयोजन कर रही है. बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया पहली वार वेंडर स्टील फिक्सिंग और कार्पेंट्री के लिए 60 सीटों पर पांचवी पास से लेकर आईटीआई पास बेरोजगारों को रोजगार का प्राप्त करने का मौका मिलेगा.

18 000 हजार वेतनःइन चयनित बेरोजगारों को देश के किसी भी हिस्से में पैन इंडिया कंपनी के द्वारा काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. हालांकि चयन के प्रक्रिया में वकायदा युवाओं की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए जिन्हें, 18 000 हजार वेतन के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.

"22 जुलाई को जिला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें वेंडर स्टील फिक्सिंग और कार्पेंट्री कंपनी की ओर से 60 युवाओं का चयन किया जाएगा. इसके लिए 5वीं से लेकर आईटीआई पास होना होना जरूरी है. 18 हजार वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएगी."-राणा अमितेश, जिला नियोजन अधिकारी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details