बेगूसराय: पीएम मोदी के धुर विरोधी और कन्हैया कुमार के मित्र गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी बीते कई सप्ताह से बेगूसराय में घूम-घूम कर कन्हैया के लिए वोट मांग रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बेगूसराय से कन्हैया की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि 200% तय है कि कन्हैया ही चुनाव जीतेंगे.
कन्हैया को बताया सचिन तेंदुलकर
जिग्नेश ने बीजेपी से प्रत्याशी गिरिराज सिंह को अंडर-18 का बॉलर और कन्हैया को सचिन तेंदुलकर बताया. वहीं जिग्नेश ने खुद को वीरेन्द्र सहवाग की उपाधी दी. उन्होंने खुलकर गिरिराज सिंह और पीएम मोदी पर हमला बोला. जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गिरिराज सिंह गिरगिट हैं और उन्होंने गलत पंगा ले लिया है.
जिग्नेश मेवानी से Exclusive बातचीत गिरिराज सिंह का हाल बेहाल
जिग्नेश ने कहा कि जिस बॉलर को यह पता नहीं कि आउटस्विंग क्या होता है इन स्विंग क्या होता है उसके सामने सचिन तेंदुलकर खड़ा हो तो उसकी क्या हालत हो सकती है आप समझ सकते हैं, उन्होंने कहा कि वही हाल गिरिराज सिंह का बेगूसराय में होने वाला है.
पीएम मोदी पर हमला
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मेवानी ने कहा कि मोदी हों या कोई भी एनडीए का नेता हो उस समय वह लोग कहां थे? जब गुजरात में बिहारियों पर हमले हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री थे और गुजराती भी थे, उन्होंने क्यों नहीं खुल कर बिहारियों पर हुए हमले का विरोध किया और क्यों नहीं अपील की कि बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. विरोध की बात आई तो जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल ने लोगों से विरोध जताया था. इन लोगों को तो शर्म से बिहार में पैर नही रखना चाहिए.
रामविलास पासवान पर हमला
जिग्नेश ने रामविलास पासवान पर भी हमला बोला और कहा जब बिहारियों पर हमला हो रहा था तो क्या रामविलास पासवान मंजीरा बजा रहे थे. यह लोग सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हैं. जिग्नेश ने अंत में कहा कि बेगूसराय के लोगों ने मन बना लिया है कि कन्हैया को ही जिताना है.
जिगनेश ने कन्हैया की जीत पर दावा करते हुए एक स्लोगन भी सुनाया.
"चुरा दही खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
"लिट्टी चोखा खाएंगे कन्हैया को जिताएंगे "
ठीक है.
हर हालत में कन्हैया कुमार की जीत यहां से तय है.