बेगूसराय:बिहार में अपराधियोंका आतंक (Terror Of Criminals In Bihar) लगातार जारी है. बेखौफ अपराधी खुलेआम लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला बेगूसराय के (Crime In Begusarai) बछवारा थाना इलाके का है. जहां अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के दुकानदार को बंधक बनाकर (Jewellery Of 23 Lakhs Looted In Begusarai) 23 लाख रुपये के गहने की लूटपाट की है.
ये भी पढ़ें-Crime In Patna : चोरी का विरोध करने पर मजदूर को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार बछवारा बाजार स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार रात तकरीबन 2 बजे 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और स्वर्ण व्यवसायी श्याम कुमार दास को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और दुकान की तिजोरी काटकर तकरीबन 23 लाख रुपये की जेवरात लेकर फरार हो गए.