बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा (Jeevesh Mishra In Begusarai) ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को लेकर विपक्ष के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो भी विपक्षी नेता इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वास्तव में वह अपनी नीयत पर प्रश्न चिह्न लगा रहे हैं. मंत्री ने बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तिरंगा देश की आन-बान और शान है. लिहाजा इस अभियान में सभी को शामिल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Har Ghar Tiranga: 17 सालों से लोगों के बीच तिरंगा बांटते हैं रौशन हिंदुस्तानी, इससे हुए थे प्रभावित
हर घर तिरंगा पर बोले जीवेश मिश्रा: हर घर तिरंगा फहराने पर विपक्ष के सवाल उठाने पर ऐतराज जताते हुए जीवेश मित्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने की बात कही है. तिरंगा देश की आन, बान और शान है. मंत्री ने कहा कि विपक्ष के साथियों से कहेंगे कि राष्ट्र के महापर्व पर आप भी शामिल हों. अगर आप शामिल नहीं होंगे, तब देश आपको खलनायक के रूप में खड़ा कर देंगे.