बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपने ही सरकार के खिलाफ भड़क गए JDU विधायक बोगो सिंह, DM पर लगाए गंभीर आरोप

बोगो सिंह बाढ़ पीड़ितों के लिए की जाने वाली व्यवस्था से नाराज हैं. उन्होंने एसी गाड़ी और चार चक्के से बांध के किनारे घूमने वाले जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों के बारे में कहा कि इन लोगों की संवेदना मरी हुई है.

जदयू विधायक बोगो सिंह ने डीएम पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Oct 1, 2019, 7:50 AM IST

बेगूसराय :मटिहानी विधायक बोगो सिंह और बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद सिंह के बीच धीरे-धीरे बयानों को लेकर तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. बाढ़ के मामले में बेगूसराय के मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह अब अपने ही सरकार के खिलाफ भड़क गए हैं.


'बोर्ट पर सवार होकर मौज मस्ती करते हैं अधिकारी'
जेडीयू से विधायक बोगो सिंह ने जहां एक तरफ सरकार और स्थानीय प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय के जिलाधिकारी ने विधायक के सारे आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए उनके आरोप को गलत बताया है. बोगो सिंह बाढ़ पीड़ितों के लिए की जाने वाली व्यवस्था से नाराज हैं. उन्होंने एसी गाड़ी और चार चक्के से बांध के किनारे घूमने वाले जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों के बारे में कहा कि इन लोगों की संवेदना मरी हुई है. बोगो सिंह ने कहा कि अधिकारी बाढ़ के नाम पर एनडीआरएफ की बोट पर सवार होकर मौज-मस्ती करते हैं.

बोगो सिंह, जदयू विधायक

जिला अधिकारी ने सभी आरोपों को बताया गलत
वहीं, इस मामले में बेगूसराय के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने विधायक के सभी आरोप को खारिज करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए जिला प्रशासन सजग है और उनके लिए जरूरत की सारी व्यवस्था की जा रही है. अब देखना है कि मटिहानी विधायक बोगो सिंह और बेगूसराय के जिलाधिकारी के इस टकराहट का सरकार पर क्या असर पड़ता है. क्योंकि नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने ही सरकार की संवेदना पर भी सवाल खड़ा किया है.

जदयू विधायक बोगो सिंह और डीएम का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details