बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर JDU विधायक बोगो सिंह ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों के प्रति सरकार और जिला प्रशासन संवेदनहीन है. बाढ़ प्रभावित को सहायता नहीं मिल रही है. लेकिन इसकी समीक्षा एसी कमरे में बैठकर की जा रही है.

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह

By

Published : Sep 30, 2019, 12:01 AM IST

बेगूसराय:जिले के मटिहानी से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने ही सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला किया है. विधायक बोगो सिंह ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को सौ प्रतिशत संवेदनहीन बताया है. विधायक बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर काफी नाराज हैं. विधायक का कहना है कि सहायता देने के बजाए अधिकारी एसी कमरे में समीक्षा और वोट से जल विहार कर रहे हैं.

विधायक की तरफ से चलाई जा रही राहत शिविर

जदयू विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही. जिले के अधिकारी एसी गाड़ी से बांध किनारे या वोट से जल विहार कर रहे हैं. जिला प्रशासन को राहत वितरण से कोई मतलब नहीं है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों में मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है. वहीं, जिले में राहत के नाम पर लूट मचा है. पशु चारे के लिए 2 किलो भूसा और 2 मीटर पन्नी दिया जा रहा है, जो नाकाफी है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए रोजाना बनाया जा रहा खाना

विधायक चला रहे हैं राहत शिविर
गौरतलब है कि बेगूसराय जिला भी बाढ़ की चपेट में है. इससे सबसे अधिक मटिहानी विधानसभा के पंचायत प्रभावित हैं. राहत से वंचित लोगों के बीच पिछले 3 दिनों से बगडोभ गांव में विधायक की तरफ से राहत शिविर चलाया जा रहा है. यहां से रोजाना 5 हजार पैकेट पूरी-सब्जी बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी जा रही है.

विधायक की तरफ से वितरीत किया जा रहा राहत सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details