बेगूसरायःजनता दल यूनाइटेड ( Janata Dal United ) के संसदीय बोर्ड ( Parliamentary Board ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने बुधवार को बिहार यात्रा के तहत बछवाड़ा पहुंचे. यहां पर रानी एक स्थित दलित बस्ती में स्थानीय लोगों के साथ भूंजा पर चर्चा की.
जेडीयू नेता ने इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ जनसमस्याओं पर भी बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलितों के लिए बहुत काम कर रही है, जो भी आपकी समस्या होगी, उसे दूर किया जाएगा. वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू को नंबर वन बनाना है. ऐसे में आप लोगों की मदद की दरकार है. आप लोग साथ दीजिए. बिहार की नीतीश सरकार आपके साथ है.
इससे पहले जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने उनका फफोत में स्वागत किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले. साथ ही जिले के कई स्थानों के कार्यक्रम में शामिल भी हुए. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा खोदावंदपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि इसी तरह से चादर पर बैठकर राजनीति की शुरुआत की थी. उन्होंने बीती बातें याद दिलाते हुए कहा कि इसी तरह चादर पर बैठकर समता पार्टी की शुरुआत की गई थी. कार्यकर्ताओं से बैठकर बातें करना अच्छा लगता है.