बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU की सियासी यात्रा: दलित बस्ती में उपेन्द्र कुशवाहा की 'भूंजा पर चर्चा' - बेगूसराय

जेडीयू संसंदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर हैं. इसी क्रम में बेगूसराय के बछवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने दलित बस्ती में जाकर भूंजा पर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

JDU Leader Upendra Kushwaha in Bachhwara Begusarai
JDU Leader Upendra Kushwaha in Bachhwara Begusarai

By

Published : Sep 8, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 9:57 PM IST

बेगूसरायःजनता दल यूनाइटेड ( Janata Dal United ) के संसदीय बोर्ड ( Parliamentary Board ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) ने बुधवार को बिहार यात्रा के तहत बछवाड़ा पहुंचे. यहां पर रानी एक स्थित दलित बस्ती में स्थानीय लोगों के साथ भूंजा पर चर्चा की.

जेडीयू नेता ने इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ जनसमस्याओं पर भी बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलितों के लिए बहुत काम कर रही है, जो भी आपकी समस्या होगी, उसे दूर किया जाएगा. वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जेडीयू को नंबर वन बनाना है. ऐसे में आप लोगों की मदद की दरकार है. आप लोग साथ दीजिए. बिहार की नीतीश सरकार आपके साथ है.

इससे पहले जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने उनका फफोत में स्वागत किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले. साथ ही जिले के कई स्थानों के कार्यक्रम में शामिल भी हुए. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा खोदावंदपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि इसी तरह से चादर पर बैठकर राजनीति की शुरुआत की थी. उन्होंने बीती बातें याद दिलाते हुए कहा कि इसी तरह चादर पर बैठकर समता पार्टी की शुरुआत की गई थी. कार्यकर्ताओं से बैठकर बातें करना अच्छा लगता है.

'बेगूसराय में जदयू को और मजबूत करने की जरूरत है. इसी दिशा में पार्टी कोशिश कर रही है. पूरे बिहार की यात्रा पर हूं. 12 जिलों की यात्रा कर चुका हूं. इस यात्रा के दौरान संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.' -उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

बता दें कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बोगूसराय पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वह पूरे बिहार की यात्रा पर निकले हैं और तकरीबन 12 जिलों की यात्रा संपन्न हो चुकी है. इसी कड़ी में आज वह बेगूसराय में हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. जहां जो कमियां नजर आएंगी, उसे यात्रा के उपरांत पार्टी के समक्ष रखा जाएगा. उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं, जिले में बढ़ रहे अपराध के संबंध में पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो आपराधिक छवि के हैं. पुलिस-प्रशासन भी अपना काम कर रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं, अब तो स्वयं मुख्यमंत्री भी जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 8, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details