बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के मुजफ्फरपुर विजिट पर बरसे JDU नेता, कहा- उस वक्त कहां थे, जब मर रहे थे बच्चे - tejashwi yadav

इस साल चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर और इसके आसपास करीब 300 बच्चों की मौत हो गई थी. हाल के दिनों में भी मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 8 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 21, 2019, 7:47 PM IST

पटना: तेजस्वी के मुजफ्फरपुर दौरे और उनके एक बयान पर जेडीयू ने बड़ा हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी उस वक्त कहां थे जब बिहार में एईएस से 300 बच्चों की मौत हुई थी. जेडीयू नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि वह उस दौरान किस देश की यात्रा पर थे.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी को यह बताना चाहिए कि जब बच्चे मर रहे थे, उस दौरान वो कहां थे. उन्होंने कहा कि वो पूरे 3 महीने बिहार से बाहर रहे और उनके किसी अन्य देश में होने की भी चर्चा थी. तब बच्चों का हाल चाल जानने नहीं आए.

जेडीयू प्रवक्ता, राजीव रंजन का बयान

चमकी पीड़ितों से की मुलाकात
दरअसल, इस साल चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर और इसके आसपास करीब 300 बच्चों की मौत हो गई थी. हाल के दिनों में भी मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 8 बच्चों की मौत का मामला सामने आया. इसे लेकर शनिवार को तेजस्वी यादव ने एसकेएमसीएच का दौरा किया.

सीएम नीतीश पर बरसे थे तेजस्वी
दौरे के दौरान तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने ये मान लिया है कि नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है. सरकार की लापरवाही से आये दिन बच्चों की जान जा रही है, और पूरे राज्य में अस्पतालों की स्थिति दयनीय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details