बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पप्पू यादव की रिहाई को लेकर JAP कार्यकर्ताओं का जल सत्याग्रह, रूडी की गिरफ्तारी की मांग

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) की रिहाई की मांग (Demanding Release) को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का लगातार आंदोलन जारी है. ऐसे में जाप (JAP) कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय में जल सत्याग्रह किया. इस दौरान नेताओं ने राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

Jal Satyagraha in Begusarai
Jal Satyagraha in Begusarai

By

Published : Jun 12, 2021, 9:34 AM IST

बेगूसराय: जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) 32 साल पुराने एक मामले को लेकर न्यायिक हिरासत में हैं. इधर, जाप कार्यकर्ता पप्पू यादव को न्यायिक हिरासत से बाहर लाने के लिए सिमरिया घाट और मुंगेर घाट पर जल सत्याग्रह(Jal Satyagraha) करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें -JAP प्रमुख पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर गंगा में युवाओं का जल सत्याग्रह

जाप कार्यकर्ताओं ने सिमरिया घाट में जल सत्याग्रह करते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव को रिहा करने की मांग (Demanding Release) की है.

जाप का जल सत्याग्रह
कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार ने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है. आज का जल सत्याग्रह कार्यक्रम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है. हम जल में घंटों खड़े रहकर ये संदेश देना चाहते हैं कि गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पप्पू यादव को रिहा करने की मांग

पप्पू की रिहाई की मांग
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव बिपिन कुमार यादव ने बताया कि सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए पप्पू यादव को जेल भेज दिया अगर वो बाहर रहते तो सरकार की एक से एक विफलता उजागर होती. हमारा आंदोलन तब तक चलेगा जब तक हमारे नेता की रिहाई नहीं हो जाती.

एम्बुलेंस मामले में नहीं हुई कार्रवाई
जाप कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान पप्पू यादव मदद के लिए काम कर रहे थे. पप्पू यादव को एक साजिश के तहत जेल में डाला गया है. महामारी के दौर में जनता की सेवा कर रहे पप्पू यादव की जो गिरफ्तारी हुई है, उसकी निंदा देशभर में हो रही हैं. जबकि वहीं एम्बुलेंस मामले में भाजपा नेताओं पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

JAP कार्यकर्ताओं का जल सत्याग्रह

यह भी पढ़ें -पप्पू यादव की रिहाई की मांग हुई तेज, कटिहार में कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह

रूडी की गिरफ्तारी की मांग
जिला के साहेबपुर कमाल प्रखंड के मुंगेर घाट में जन अधिकार पार्टी की ओर से पप्पू यादव की रिहाई और राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी की मांग की गई. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि इस हिटलर शाही सरकार ने जिस तरह पप्पू यादव जी को जेल से रिहाई नहीं होने दे रही है. उस ऐ निक्कमी सरकार की मानसिकता साफ जाहिर हो रहा है की मेडिकल माफिया और एंबुलेंस चोर रूडी को बचाने के लिए पप्पू यादव जी को आवाज को दबाने की कोशिश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details