बेगूसराय:जिले में बढ़ते क्राइम को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय के एसपी का पुतला फूंका.
इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि बेगूसराय में अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आये दिन हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटना बढ़ती जा रही है. वहीं, प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ माले ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
प्रभात कुमार पिंटू ने कहा कि पार्टी एसपी से कहना चाहती है कि जल्द से जल्द अपराध पर लगाम लगाए. ऐसा नहीं होने पर जनाधिकार पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि अगर एसपी से जिला नहीं संभल रहा है तो एसपी जिला छोड़ दें. मौके पर जिला महा सचिव धनंजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार शाह, जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, करन कुमार, सोनू कुमार और सुनील यादव मौजूद थे.