बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में गूंजे जय श्री राम के नारे, निधि समर्पण अभियान जागरूकता के लिए निकाली गई शोभायात्रा - निधि समर्पण अभियान

अयोध्या में बनने वाले श्रीराम जन्मभूमि को लेकर निर्माण निधि समर्पण जनजागरण यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर दिखायी दी. इसके साथ ही श्रीराम के जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया.

निधि समर्पण जनजागरण यात्रा
निधि समर्पण जनजागरण यात्रा

By

Published : Jan 26, 2021, 6:31 AM IST

बेगूसराय:अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माणके लिए देशभर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बेगूसराय जिले में प्रतिदिन कहीं न कहीं जागरूकता यात्रा निकालकर लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार निधि समर्पण करने की अपील की जा रही है.

गढ़पुरा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण जनजागरण यात्रा निकाली गई. श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी गढ़पुरा से शुरू होकर यह जन जागरण यात्रा विभिन्न मोहल्ले से होते हुए धर्मपुर और मैसना का भ्रमण कर गढ़पुरा बाजार में समाप्त हुआ. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा.

जनजागरण यात्रा का आयोजन.

सामर्थ्य के अनुसार देनी चाहिए सहभागिता
खंड अभियान प्रमुख सुशील सिंघानिया और भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बने, इसके लिए सैकड़ों वर्षों से सनातन धर्मावलंबी संघर्ष कर रहे थे. अब उस संघर्ष के बल पर सनातन धर्मावलंबियों की अभिलाषा पूरी हो रही है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. इसमें देश के सभी लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार सहभागिता देनी चाहिए.

जनजागरण यात्रा का आयोजन.

इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी में गूंजे जय श्री राम नारे, मंदिर निर्माण के लिए मांगा गया चंदा

जागरण यात्रा का आयोजन
श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग सरकार ने भले ही प्रशस्त किया है, लेकिन वहां मंदिर सरकार के पैसे से नहीं, सनातन धर्मावलंबियों के सहयोग से बनेगा. इसी उद्देश्य अपने यहां भी निधि समर्पण कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है. निधि समर्पण कार्यक्रम को गति देने के लिए जन जागरण यात्रा निकाली गई है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर नजर आए और जय श्रीराम की घोष से वातावरण को धार्मिक बना रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details