बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 2 अक्टूबर से होगी जल, जीवन और हरियाली योजना की शुरुआत - बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज

जिलाधिकारी ने बताया कि जल के संरक्षण के लिए रेन हार्वेस्टिंग की व्यवस्था घरों में करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के लिए आम लोगों को भी जिम्मेदारी निभानी होगी. आम लोगों के सहयोग के बिना ऊर्जा का संरक्षण नहीं हो सकता.

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते जिलाधिकारी

By

Published : Sep 12, 2019, 7:15 AM IST

बेगूसराय:जल संरक्षण और ऊर्जा संरक्षण के लिए सरकार ने जल, जीवन और हरियाली योजना की शुरुआत की है. यह योजना बेगूसराय में 2 अक्टूबर से शुरू होगी. जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में जल संरक्षण और ऊर्जा संरक्षण का काम किया जाएगा. इस योजना को सफल बनाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अलग-अलग विभागों में मैराथन बैठकों का दौर जारी है. योजना को सफल बनाने के लिए पोखर, तालाब और कुओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

जल जीवन और हरियाली योजना को लेकर बैठक करते जिलाधिकारी

'जल, जंगल और जमीन जीवन के लिए जरुरी'
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जल, जंगल और जमीन का संरक्षण जीवन के लिए बेहद ही जरूरी है. लगातार जल के सभी स्त्रोत कम होते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. वहीं, ऊर्जा के संरक्षण जैसे गंभीर मामले के लिए सरकार बेहद चिंतित है. सरकार ऊर्जा संरक्षण के लिए जल, जीवन और हरियाली योजना पर गंभीरता से काम कर रही है. पौधरोपण और जल संरक्षण के कार्यक्रमों के लिए सरकारी विभागों की छत पर सोलर ऊर्जा प्लांट भी लगाया जाएगा. सरकारी दफ्तरों में ऊर्जा की खपत कम हो, इसके लिए भी योजना बनाई जाएगी.

2 अक्टूबर से होगी जल जीवन और हरियाली योजना की शुरुआत

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि जल के संरक्षण के लिए रेन हार्वेस्टिंग की व्यवस्था घरों में करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के लिए आम लोगों को भी जिम्मेदारी निभानी होगी. आम लोगों के सहयोग के बिना ऊर्जा का संरक्षण नहीं हो सकता. डीएम ने बताया कि 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. सरकार की योजना है कि जिले के प्रत्येक पंचायत में किसी ने किसी योजना को जमीन पर लागू किया जाए. योजना के लागू करने के लिए पंचायतों का चयन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details