बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब साउथ इंंडिया के धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे बिहारवासी, IRCTC चलाएगी नई ट्रेन - begusarai news

आईआरसीटीसी अब धार्मिक स्थलों की दर्शन कराने जा रहा है. इस ट्रेन का नाम आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन है.

राजेश कुमार
राजेश कुमार

By

Published : Feb 26, 2020, 9:26 PM IST

बेगूसराय: भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से भारत के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की बनाई गई योजना बहुत जल्द पूरी होने वाली है. पर्यटकों की मांग पर आईआरसीटीसी ट्रेन चलाने जा रही है. ये ट्रेन 24 मार्च 2020 को पूर्णिया से चलेगी.

कुल किराया 11340 रुपये हैं
ये ट्रेन पूर्णिया से चलकर सहसरा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा होते हुए तिरुपति बालाजी, मदुरई मीनाक्षी मंदिर ,रामेश्वरम ,रामनाथ स्वामी मंदिर और कन्याकुमारी के तीर्थ स्थल का दर्शन कराते हुए 4 अप्रैल 2020 को लौट कर वापस आएगी. पूरी यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी. वहीं, इसके किराया की बात करें तो एक दिन का किराया 900 रुपया है. साथ ही पूरी यात्रा की कीमत 11340 रुपये है.

देखें खास रिपोर्ट

IRCTC क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
इस यात्रा में पर्यटकों को स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था और प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा दी जाएगी. साथ ही साथ चिकित्सा सेवा भी ट्रेन में उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं इस यात्रा के लिए जो रेल यात्री टिकट लेंगे, वह बीमित भी होंगे, यानी किसी तरह के आकस्मिक घटना होने पर उन्हें बीमा का लाभ भी मिलेगा. इन तमाम सुविधाओं की जानकारी आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बेगूसराय में दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details