बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा, शटर काटकर ज्वेलरी शाॅप में करते थे चोरी - theft in begusarai

बेगूसराय और समस्तीपुर जिला के विभिन्न स्थानों पर शटर काटकर ज्वेलरी दुकान में चोरी (theft in begusarai) करने वाले गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से नगदी और चोरी के समान बरामद हुए हैं. साथ ही पूछताछ में अपराधियों ने कई चोरी के मामलों में संलिप्तता बताई है. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा
बेगूसराय में अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Feb 7, 2023, 9:54 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अंतरजिला चोर गिरोह का खुलासा (Inter district thief gang exposed in Begusarai ) हुआ है. बेगूसराय और समस्तीपुर के विभिन्न स्थानों पर ज्वेलरी दुकानों में शटर काट कर चोरी करने वाले गिरोह के चार पेशेवर अपराधी को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों पर एक सप्ताह पहले मंझौल मार्केट में रात में हुई चोरी में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि गैंग के सभी सदस्यों की पहचान सीसीटीवी के द्वारा की गयी थी.

ये भी पढ़ेंः Begusarai Crime: ज्वेलरी दुकान में चोरी, 80 हजार नकद और चांदी के बर्तन ले गए चोर

मझौल में 29 जनवरी को हुई थी चोरी: इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 29 जनवरी की रात की करीब 1:30 बजे मझौल बजार स्थित राजाराम चौधरी के पुत्र आलोक कुमार की ज्वेलरी दुकान में आज्ञात अपराधियों ने मुंह को गमछे से ढककर पिस्टल, खन्ती और लाठी से लैस होकर जवेलरी दुकान लूट करने की कोशिश की थी. विरोध करने पर गोली फायर की थी. साथ ही खंती से मारने के कारण कई लोग जख्मी हो गये थे. इस संबंध में मंझौल सहायक थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

अपराधियों के पास मिले नगदी और मोबाइलः पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक खन्ती, 8200 रुपया नगद और एक मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा वार्ड नंबर आठ के रहने वाले स्वर्गीय सुलेमान के पुत्र मो. मौजसिस उर्फ शिम्हा, मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के गरखौली मुसहरी वार्ड नंबर 3 के रहने स्वर्गीय रंजीत सदा के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ सुजीत सदा, बखरी थाना क्षेत्र के गोरियारी वार्ड नंबर 12 के रहने वाले स्वर्गीय भुनेश्वर साहनी के पुत्र पंचम सहनी और उत्तर प्रदेश के जिला श्रावस्ती के अंतर्गत राप्ती थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर कोठी मल्हीपुर गांव के रहने वाले जानकी यादव के पुत्र राजाराम के रूप में हुई है.

मामले के उद्भेदन के लिए एसपी ने गठित की थी विशेष टीमः घटना को गंभीरता को लेते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल सत्येन्द्र कुमार सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें हिमांशु कुमार थानाध्यक्ष बखरी, पुअनि अजीत कुमार, ओपी अध्यक्ष मंझौल शामिल थे. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की. इसी आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.


अपराधियों ने चोरी में स्वीकारी संलिप्तताः गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही अन्य चार मामलों में भी इन्होंने अपनी सलिप्तता स्वीकार की है. इन अपराधियों ने 24 जनवरी को तेघरा थाना क्षेत्र के अंसारी ज्वेलर्स के दुकान में 200 ग्राम सोना और 11 किलोग्राम चांदी की चोरी की थी. इसी गिरोह ने बखरी थाना क्षेत्र मे 26 दिसंबर को बंधु ज्वेलर्स के दुकान से सात किलोग्राम नये पुराने चांदी के जेवरात और 18 ग्राम सोने की चोरी की थी. वहीं बखरी थाना क्षेत्र मे पिछले 13 नवंबर को पेट्रोल पंप की कलेक्शन की गई राशि आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर लूट ली थी.

नयागांव में भी की थी चोरीः एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसी गिरोह ने नयागांव थाना क्षेत्र मे 24 दिसंबर को शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान से 60 ग्राम सोना, चांदी का जेवर 2 से 03 किलोग्राम और 40 हजार नगद की चोरी की थी. इन मामलों में गिरफ्तार चार अपराधियों ने कुल पांच मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह लगातार छापामारी कर रही है.

"29 जनवरी की रात की मझौल बजार स्थित राजाराम चौधरी के पुत्र आलोक कुमार की ज्वेलरी दुकान में आज्ञात अपराधियों ने मुंह को गमछे से ढककर पिस्टल, खन्ती और लाठी से लैस होकर जवेलरी दुकान लूट करने की कोशिश की थी. विरोध करने पर गोली फायर की थी. साथ ही खंती से मारने के कारण कई लोग जख्मी हो गये थे. इस संबंध में मंझौल सहायक थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी"-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details