बेगूसराय:समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बल्लभपुर गांव में बीते दिन अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली से घायल युवक का बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में गंभीर हालत में इलाज चल रहा था. वहीं, बुधवार को घायल युवक राहुल कुमार की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई हो गई. राहुल की मौत की सूचना सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है.
गोलीबारी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, 20 अगस्त को घर में घुसकर मारी गई थी गोली
बेगूसराय में 20 अगस्त की रात एक युवक के घर में घुसकर उसे गोली मर दी गई थी. जिसे इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गोली से घायल युवक की मौत
बता दें कि बिहार में बढ़ते अपराध के बीच समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के बसवन पंचायत के बल्लभपुर गांव के रहने शम्भू यादव के पुत्र राहुल कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. 20 अगस्त की रात अपराधियों ने घर में घुसकर राहुल पर तीन गोली चलाई थी. जिसमे एक गोली राहुल को लगी थी बाकी की दो गोली दीवार से जा टकराई थी. जिसके बाद आनन-फानन में राहुल को बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत ही गई.
क्लीनिक पर लगा रहे गंभीर आरोप
परिजनों के मुताबिक मृतक के चाचा सीएसपी चलाते थे. इसी दौरान राहुल से किसी बात को लेकर आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई. जिसके बाद अपराधियो ने घर में घुसकर राहुल को गोली मार दी. परिजनों का आरोप है कि जिस क्लीनिक में राहुल का इलाज चल रहा था. वहां उसे गोली निकाले जाने की बात कही गई थी. लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान एक गोली मिलने की सूचना पर परिजन क्लीनिक पर गंभीर आरोप लगा रहे है. बहरहाल बेगूसराय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद राहुल का शव परिजनों को सौंप दिया है.