बेगूसराय:अखिल भारतीय किसान महासभा ने कृषि कानून के खिलाफ समाहरणालय के सामने 11 जनवरी से जारी अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त कर दिया है. इस धरना प्रदर्शन की समाप्ति कृषि कानून की प्रतियां जलाकर की गई. इस मौके पर किसान महासभा के कई नेताओं ने लोगों और किसानों को संबोधित किया.
इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार कोर्ट के जरिए पूंजीवादी के पक्ष में किसान विरोधी कृषि कानून को किसानों के उपर थोपना चाहती है. ये किसानो को मंजूर नहीं है. सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ देश में किसान विद्रोह की प्रबल संभावना बन रही है. इसके साथ ही दिवाकर कुमार ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार दमन और धोखा का रास्ता बंद कर संविधान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कृषि कानून को अविलंब रद्द करे, नहीं तो देश में आन्दोलन और तेज होगा.