बेगूसराय:जिले के बरौनी में निर्माणाधीन हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड में काम करने वाली कंपनियों ने अनदेखी किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों मजदूरों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है. बरौनी खाद कारखाना कर्मचारी यूनियन के बैनर तले गेट पर धरना पर बैठे मजदूरों का कहना है कि निर्माण कार्य में जुटी सबसे बड़ी कंपनी एल एंड टी मजदूरों का शोषण कर रही है. मनमाने तरीके से 70 मजदूरों को हटा दिया गया.
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल - Labor strike in Begusarai
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड में काम करने वाले मजदूरों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं मजदूरों का आरोप है कि उन्हें सरकारी दर पर मजदूरी नहीं दी जा रही है.
बता दें कि पिछले 23 नवम्बर को भी जब मजदूरों ने हड़ताल किया था तो जिला प्रशासन, फर्टिलाइजर प्रबंधन, कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के बीच वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर सभी समस्या समाधान करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन 16 दिन बीत जाने के बावजूद करार की अनदेखी किया जा रहा है.
निश्चित कालीन हड़ताल जारी
बोर्ड रेट के मुताबिक पेमेंट नहीं शुरू किया गया है, हटाए गए मजदूरों को वापस काम पर नहीं रखा गया है, स्थानीय लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है. फर्टिलाइजर के अधिकारी के अपने वायदे से मुकर गए हैं इसलिए अब सभी मामलों का समाधान होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें सरकारी दर पर मजदूरी नहीं दी जा रही है. वहीं मनमानी तरीके से 70 मजदूरों को हटा दिया गया है. वहीं बरौनी के अंचलाधिकारी मजदूरों से वार्ता करने पहुंचे.