बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः अनिश्चितकालीन सत्याग्रह खत्म, 27 जनवरी से जारी था आंदोलन

डीएम अरविंद कुमार वर्मा बताते हैं कि बीते 27 जनवरी से जो लोग सत्याग्रह पर बैठे थे, उनकी प्रमुख मांगों को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रयास करेगा कि उनकी मांगे पूरी कर ली जाए.

begusarai
begusarai

By

Published : Feb 5, 2020, 7:23 PM IST

बेगूसरायःजिले के गढ़पुरा स्थित सत्याग्रह स्थल पर स्मारक बनाने की मांग को लेकर बीते 27 जनवरी से जारी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन बुधवार को समाप्त कर दिया गया. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को सत्याग्रह आंदोलन समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी.

अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन समाप्त
जिला प्रशासन और सत्याग्रहियों के बीच हुई वार्ता के बाद समुचित आश्वासन मिलने पर बुधवार को सत्याग्रह वापस लेने की विधिवत घोषणा की गई. सत्याग्रहियों का कहना है कि सरकार की ओर से गढ़पुरा सत्याग्रह स्थल के जीर्णोद्वार के लिए राशि आवंटित की गई थी. लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से अब तक भूमि का अधिग्रहण नहीं हो सका. इतना ही नहीं आनन-फानन में भवन का निर्माण कराया गया, जो कि नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया था और मानकों के अनुरूप नहीं था. जिसके बाद आंदोलनकारी लगातार वहां पर श्रीकृष्ण सिंह की स्मारक बनाने की मांग कर रहे थे, जिस पर आज समुचित वार्ता के बाद सत्याग्रह वापस ले लिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: STF की बड़ी कार्रवाई, 500 जिंदा कारतूस के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

श्रीकृष्ण सिंह की स्मारक बनाने की कर रहे थे मांग
वहीं, इस बाबत डीएम अरविंद कुमार वर्मा बताते हैं कि बीते 27 जनवरी से जो लोग सत्याग्रह पर बैठे थे, उनकी प्रमुख मांगों को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और हर संभव जिला प्रशासन प्रयास करेगा कि उनकी मांगे पूरी कर ली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details