बेगूसरायः आग में झुलसी विवाहिताकी इलाज क दौरान सोमवार को मौत हो गई. माहिला को रविवार के दिन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृत विवाहिता महिला के परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही किरासन तेलडाल कर लड़की को आग लगाया है. वहीं ससुराल वालों का इस मामले को लेकर कहना है कि गुस्से में आकर मृत विवाहिता महिला ने खुद को आग लगा लिया.
आग में झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत, मायकेवालों का आरोप - बच्चे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले - ससुराल वाले
बेगूसराय जिले से एक आग से झुलसी विवाहिता महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई. महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर बच्चा नहीं होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
![आग में झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत, मायकेवालों का आरोप - बच्चे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11466687-927-11466687-1618864841160.jpg)
इसे भी पढेःनवविवाहिता ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव
ससुरालवालों पर बच्चा नहीं होने पर प्रताड़ित करने का आरोप
घटना को लेकर सामने आई जानकारी के अनासार मृत महिला का नाम पिंकू देवी बताया जा रहा है. जो चकिया ओपी क्षेत्र के जयनगर निवासी कारु राय की 30 वर्षीय पत्नी थी. इस मामले में ससुराल वालों पर बच्चा नहीं होने पर प्रताड़ित करने और बाद में आग लगाकर मारने का आरोप महिला के परिवार वालों ने लगाया है. महिला का मायके हाजीपुर बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.