बेगूसराय: जिले (Begusarai) के फुलवरिया थाना क्षेत्र के NH-28 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों चाचा-भतीजा भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि सभी मृतक तेघड़ा थाना अंतर्गत बरौनी पंचायत के बरियारपुर निवासी थे. मृतकों का नाम सुबोध महतो, रंजीत महतो और संतोष कुमार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :Bhojpur: भोजपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 9 घायल
कैसे हुई घटना ?
यह हादसा फुलवड़िया एनएच-28 कालीस्थान के पास हुआ जहां पिकआप वैन और बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सुबोध कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बताया जा रहा है कि तीन मजदूर बीहट से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे. उसी समय यह हादसा हुआ.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
फुलवरिया थाने की पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा कर बरौनी थाना के पास पकड़ लिया. इसके साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.