बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक - सड़क हादसा

बेगूसराय में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक का मौत हो गई. वही इस हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

Begusarai
दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Apr 21, 2021, 5:23 AM IST

बेगूसरायः जिले में देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में दो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो लई. टक्कर में जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 24 घायल

ड्यूटी से लौट रहा था उदय
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार की देर शाम जिले के सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर हुआ. मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के पंचायत 2 शोकहारा निवासी नरेश मिश्र के पुत्र उदय शंकर मिश्र के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जाकी है. घटना के बाद से ही परिजनों का बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक बिहार ट्रांसपोर्ट में ड्यूटी के बाद अंग्रेजी ढाला से चलकर हर्रख स्थित अपने डेरा आ रहा था तभी सिंघौल के एनएच 31 पर दूसरी दिशा से तेज रफ्तार आरहे बाइक ने उसे टक्कर मार दी।

गाड़ी से शव उतारते परिजन

घरवालों ने बताया कि ठोकर लगते ही पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस घटना में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details