बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बदमाशों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप पर की लूटपाट - miscreants looted at petrol pump

बेगूसराय में वीरपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपराधियों द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है. चार बदमाशो ने हथियारों के बल पर कलेक्शन के बीस से पच्चीस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. मौके पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों का पहचान की जा रही है.

begusarai
पेट्रोल पंप पर लूटपाट

By

Published : Aug 12, 2020, 10:31 PM IST

बेगूसराय: वीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती मंगलवार रात पेट्रोल पंप पर अपराधियों द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है. इस दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने मारपीट की और दो राउंड गोली फायरिंग करते भाग निकले. सूचना मिलते ही वीरपुर पुलिस के साथ डीएसपी मौके पर पहुंचकर नोजल कर्मी और चौकीदार से जानकारी ली. वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पेट्रोल पंप पर लूटपाट.

बदमाशों ने की लूटपाट

बताय जा रहा है कि पल्सर बाइक पर चार बदमाश सवार थे. बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर पहुंच कर हथियारों के बल पर कलेक्शन के बीस से पच्चीस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. यह घटना बीती मंगलवार रात 8 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही वीरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर चौकीदार और कर्मी से घटना के संबंध मे जानकारी ली. वहीं सदर डीएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन और कर्मी व चौकीदार से विस्तार से पूछताछ की.

बदमाशों ने की लूटपाट

बदमाशों की तलाशी

वहीं, वीरपुर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल मेन कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशो की पहचान की जा रही है. फिलहाल इस घटना से पेट्रोल पंप के कर्मी के बीच दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details