बेगूसराय: ईटीवी भारत ने बेगूसराय में पुलिस को मैनेज कर देसी शराब के कारोबारी के कारोबार को दिखाया था. खबर ने बिहार में कानून व्यवस्था और नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून को कटघरे में खड़ा कर दिया था. इस खबर का असर हुआ है. पुलिस की एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत द्वारा दिखाए गए एक्सक्लुसिव खबर के बाद बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने छापेमारी टीम बनाने का आदेश दिया. इसकी जानकारी ईटीवी भारत को देते हुए मंझौल एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मंझौल, चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर और छौड़ाही थाना प्रभारी और उनके फोर्स के साथ जिले के अन्य फोर्स के साथ छापेमारी की गई.
यह भी पढ़ें- शराब बनाते हैं, डर नहीं लगता? काहे का डर...पुलिस को पइसा देते हैं
100 लीटर देसी शराब बरामद
"100 लीटर से अधिक देसी शराब बरामद किया गया. इसके साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला हजारों लीटर कच्चा माल रविवार की शाम 7 बजे तक नष्ट किया गया. शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं. एक महिला और एक पुरुष शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है. आगे भी अभियान जारी रहेगा."- सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ, मंझौल
गौरतलब है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में चुलाई शराब की बड़ी मांग है. यहां से चुलाई शराब जिले के सभी थाना क्षेत्रों के साथ समस्तीपुर और खगड़िया में आपूर्ति की जाती है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बिहार में पहली सजा चेरिया बरियारपुर पुलिस के नाम पर है. यहां कि भौगोलिक परिस्थिति अवैध कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है.