बेगूसराय:एशिया की सात सौ साल पुरानी कावर झील की खबर को ईटीवी भारत ने कुछ हफ्तों पहले प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर का असर अब दिखने लगा है. एक तरफ जहां अधिकारी इस पर संज्ञान ले रहे हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कावर झील की दुर्दशा का मुद्दा सदन में भी उठाया था.
कावर झील के संरक्षण की दिशा में प्रयास किए जाने के बाद आमलोग ईटीवी भारत को यह मुहिम छेड़ने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि बीते 5 जून को ईटीवी भारत ने कावर झील की बदहाली की खबर दिखाई थी. इसके बाद से कावर झील की विरासत को वापस लौटाने के लिए जिले में एक मुहिम चल रही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने भारत सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह से भी इस बाबत सवाल पूछा था. तब उन्होंने इसके संरक्षण की बात कही थी.
मदद के लिए आगे आए लोग
इस विशेष मुहिम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भागीदार बने हैं. राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बीते दिनों राज्यसभा में कावर झील का मुद्दा उठाया था और सरकार से मांग की थी कि सदियों पुरानी विरासत और सुंदरता को वापस किया जाए. उन्होंने कहा था कि कावर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए.