बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार - Alcohol recovered in Begusarai

बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के समीप पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Nov 30, 2020, 10:26 PM IST

बेगूसराय:जिले में पुलिस ने शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के समीप से पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में शराब के साथ 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि मुजजफरपुर की ओर से एक ट्रक शराब लेकर बेगूसराय के मंझौल इलाके में पहुंचने वाली है. इसके बाद गठित टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के समीप एक ट्रक को रोककर जांच पड़ताल की, तो बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया. इस मामले में टीम ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि शराब माफिया हरियाणा निर्मित शराब मुजफ्फरपुर से लेकर बेगूसराय आ रहे थे, जिसे मंझौल डिलीवरी देना था. फिलहाल पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. गिरफ्तार शराब तस्कर में दो शराब तस्कर वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं, जबकि एक शराब तस्कर मंझौल के ही रहने वाला हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details