बेगूसराय: बिहार में महिलाओं पर अत्याचार थमने (Women Crime In Bihar) का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन घरेलू विवाद को लेकर मारपीट, हत्या तो कभी एसिड अटैक (Acid Attack In Begusarai) का मामला सामने आता है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय का है. जहां एक सनकी पति ने बच्चा नहीं होने के कारण पत्नी पर एसिड (Husband Attack Acid On His Wife) उड़ेल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बाद में उसे पोखर में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें- बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया
आपको बताएं कि 28 जनवरी को तेयाय ओपी क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव के पोखर में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था. रविवार को महिला की पहचान हुई. महिला की पहचान काजीरसलपुर गांव निवासी टीको यादव की पत्नी अनारस देवी के रूप में की गई. मृतका के भाई बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जगन्नाथ कुमार ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या उसके पति द्वारा तेजाब डाल कर की गई है. उसे बच्चा नहीं हो रहा था इसलिए पति ने मार डाला. फिलहाल सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.