बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एसिड अटैक: बच्चा नहीं हुआ तो सनकी पति ने पत्नी पर उड़ेला तेजाब, तड़प तड़पकर हुई मौत - बेगूसराय की खबर

बेगूसराय में एसिड अटैक की घटना सामने आयी है. बच्चा नहीं होने पर पति ने पत्नी पर तेजाब डाल कर हत्या कर दी. घटना के बाद पति और उसके परिवार के लोग घर से फरार हैं. पढ़े रिपोर्ट..

बेगूसराय में तेजाब डाल कर पत्नी की हत्या
बेगूसराय में तेजाब डाल कर पत्नी की हत्या

By

Published : Jan 31, 2022, 6:02 PM IST

बेगूसराय: बिहार में महिलाओं पर अत्याचार थमने (Women Crime In Bihar) का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन घरेलू विवाद को लेकर मारपीट, हत्या तो कभी एसिड अटैक (Acid Attack In Begusarai) का मामला सामने आता है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय का है. जहां एक सनकी पति ने बच्चा नहीं होने के कारण पत्नी पर एसिड (Husband Attack Acid On His Wife) उड़ेल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बाद में उसे पोखर में फेंक दिया.

यह भी पढ़ें- बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया

आपको बताएं कि 28 जनवरी को तेयाय ओपी क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव के पोखर में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था. रविवार को महिला की पहचान हुई. महिला की पहचान काजीरसलपुर गांव निवासी टीको यादव की पत्नी अनारस देवी के रूप में की गई. मृतका के भाई बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जगन्नाथ कुमार ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या उसके पति द्वारा तेजाब डाल कर की गई है. उसे बच्चा नहीं हो रहा था इसलिए पति ने मार डाला. फिलहाल सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

भाई जगन्नाथ कुमार ने बताया कि उसकी बहन को बच्चा नहीं हो रहा था. इस कारण से उसे मारा गया है. मृतका के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि महिला के पति की यह तीसरी शादी है. इसके पूर्व भी दोनों पत्नियों की उसने हत्या कर दी थी. हालांकि इस संबंध में किसी के पास कोई ठोस प्रमाण नहीं है. बताते चलें कि महिला की यह दूसरी शादी थी. इसके पहले पति की हत्या हो जाने के बाद महिला ने अपनी मर्जी से यह शादी की थी. घटना के बाद से पति और ससुराल के लोग फरार हैं.

यह भी पढ़ें- Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details