बेगूसराय: जिले (Begusarai) में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को शौचालय की टंकी में फेंक दिया. पति ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही डब्बू से पीट-पीटकर मार डाला. घटना खंजहापुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 के सूरजनगर गांव (Surajnagar Village) की है. एक दिन पहले ही पति ने ससुरालवालों को फोन कर कहा था कि हत्या कर दूसरी शादी कर लूंगा. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है.
यह भी पढ़ें- बांका: महिला की ससुराल वालों ने की हत्या, पति समेत 8 पर FIR दर्ज
बुधवार की दोपहर शौचालय की टंकी में शव मिलने की खबर सुन कर इलाके के लोग इकट्ठा हो गए. घटना के बारे में लोगों का कहना था कि पति शराब पीता था. शराब के नशे में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा. घटना के बाद मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव को शौचालय की टंकी से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना के बाद परिजनों ने चेरिया बरियारपुर-छौड़ाही मुख्य मार्ग को चार घंटों तक जाम कर दिया. पुलिस की देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीण आक्रोशित थे. पुलिस चार घंटे के बाद पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के बाद पति के परिवार के सारे लोग घर से फरार हो गए हैं.
बता दें कि चेरिया बरियारपुर थाना के एसआई भोला शर्मा अपने दलबल के साथ पहुंचे थे. लोगों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कर शव को सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी दें कि मृतका ज्योति कुमारी की बेटी अदिति कुमारी और बेटे आदर्श कुमार ने कहा कि उसके पापा ने मां को डब्बू से पीट-पीट कर मार डाला.
'ज्योति के पति ने दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी की हत्या कर दी है. एक दिन पहले ही फोन पर धमकी दे रहा था कि मैं इसकी हत्या कर दूसरी शादी कर लूंगा.'-रणधीर कुमार, मृतका के मामा
यह भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: पति के अवैध संबंध का किया विरोध तो कर दी हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका