बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पत्नी ने कहा- भाई से लिए उधार के एक लाख लौटाओ तो पति ने गोलियों से भून डाला - मटिहानी थाना क्षेत्र में हत्या

जिसके संग सात फेरे लेकर सात जन्मों के साथ का वादा किया था, उसे महज एक लाख रुपये को लेकर उस शख्स ने गोलियों से छलनी कर दिया. पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह ससुराल का पैसा लौटाने को लेकर पति पर दबाव बना रही थी.

बेगूसराय
पैसे के विवाद में पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 19, 2021, 5:18 PM IST

Updated : May 19, 2021, 6:20 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी को गोली मारकर हत्या कर देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोल की बताई जा रही है है. जानकारी के अनुसार, पैसे के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, घटना के बाद पति घर छोड़ कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मटिहानी थाना के रामदीरी गांव निवासी शंकर सिंह ने अपने साले से कर्ज के तौर पर एक लाख रुपये लिया था. जिसको लौटाने के लिए साले की ओर से लगातार कहा जा रहा था. इस बीच शंकर सिंह की पत्नी संगीता देवी भी अपने भाई के रुपये वापस करने को लेकर दबाव बना रहा थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था.

मंगलवार की रात भी हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात फिर रुपये लौटाने को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद शंकर सिंह ने अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिस कारण संगीता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

मौके पर पहुंची मटिहानी थाना पुलिस
वहीं, इस घटना की सूचना पर संगीता के मायके वाले रामदीरी पहुंचे और मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पुलिस ने शंकर सिंह के चार परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

2005 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, सिंघौल थाना अंतर्गत अमरौर निवासी स्वर्गीय रामबहादुर सिंह ने अपनी बेटी को 2005 में शंकर सिंह के साथ बड़ी धूमधाम से किया था. मृतका को एक बेटी और दो बेटा है.

'पति और पत्नी में पैसा को लेकर विवाद होता था. इसी से नाराज होकर पति ने अपनी पत्नी को गोलियों से भून डाला. गोली लगने से पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद हत्यारा पति मौके से फरार है. उसकी तलाश जारी है.'-परशुराम सिंह, थाना अध्यक्ष, मटिहानी

Last Updated : May 19, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details