बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की पिटाई, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती - Husband beat wife for dowry demand in Begusarai

एक तरफ तो बिहार सरकार दहेज उन्मूलन के कई कार्यक्रम चला रही है. लेकिन 21वीं सदी में भी दहेज जैसी कुप्रथा अब तक सामाजिक परिवेश से समाप्त नहीं हुई है. ताजा मामले में पत्नी के घर वालों ने जब आरोपी पति को रूपए नहीं दिए. तो पति ने पत्नी को इतना मारा कि वह गंभीर हालत में जिले के सदर अस्पताल में भर्ती है.

बेगूसराय
दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीटा

By

Published : Dec 17, 2020, 1:44 PM IST

बेगूसराय: जिले में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. घटना सहायक थाना क्षेत्र के मंझौल अंतर्गत पबड़ा गांव का है. महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसके पति ने कई दिनों तक कमरे में बंद करके टार्चर किया.

दहेज में बुलेट बाइक सहित 9 लाख रुपये मिले थे
मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पबरा गांव निवासी रोहित कुमार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप उसकी पत्नी ने लगाया है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2018 में उसकी शादी बड़े धूमधाम से हुई थी. मायके वालों ने रोहित के परिवार को दहेज के रूप में 9 लाख नकद और बुलेट बाइक दिया था. लेकिन फिर भी ससुराल वालों की तरफ से दहेज की मांग खत्म नहीं हो रही थी.

पैसे नहीं मिलने पर पत्नी को पीटा
महिला ने कहा कि ससुराल वालों की मांग पर उसके पिता ने तीन लाख रूपये जमीन खरीदने के लिए दिए. लेकिन रोहित ने जमीन अपनी पत्नी के नाम पर नहीं बल्कि अपने नाम पर खरीद ली. महिला ने कहा कि इसी जमीन के सिलसिले में रोहित ने फिर से मायके वालों से रूपए मांगने को कहा. लेकिन असमर्थतता के कारण रोहित को जब रूपए नहीं मिले तो उसने मार-पिटाई शुरू कर दी. वहीं, बता दें कि महिला की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details