बेगूसराय: एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस को लेकर भय और दहशत में हैं. वहीं आपदा के इस घड़ी में कई लोगों को भगवान ही एक मात्र सहारा दिख रहे जो इस महामारी से उन्हें बचा सकते है. वहीं आस्था में भाव विभोर लोग कभी कभी अंधविश्वास के चक्कर मे भी फंस जाते हैं. ऐसा ही वाक्या जिले के बरियारपुर गांव में देखने को मिल रहा है जहां पिछले 2 दिनों से एक शिव मंदिर में नंदी बाबा को जल चढ़ाने के लिए भीड़ उमड़ रही है.
बेगूसराय में सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल, नंदी बाबा को पानी पिलाने उमड़ी हजारों की भीड़ - huge crowd in a temple
तेघडा प्रखंड के बरियारपुर स्थित ठाकुड़वाडी के शिव मंदिर में नन्दी भगवान (बसहा) द्वारा पानी और दूध पीने की बात गांव में फैलते ही मंदिर में नन्दी भगवान को पानी पिलाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती गणेश और नन्दी की प्रतिमा लगी है.
जिले के एक शिव मंदिर में उस वक्त भारी भीड़ उमड़ पड़ी जब लोगों को नंदी बाबा (बसहा) द्वारा जल पीने की जानकारी मिली. दरअसल तेघडा प्रखंड के बरियारपुर स्थित ठाकुड़वाडी के शिव मंदिर में नन्दी भगवान (बसहा) द्वारा पानी और दूध पीने की बात गांव में फैलते ही मंदिर में नन्दी भगवान को पानी पिलाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती गणेश और नन्दी की प्रतिमा लगी है.
पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत
लॉक डाउन में मंदिर में भीड़ जुटने की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा बुझा कर मंदिर परिसर से हटाया. लॉक डाउन में सोशल डिसटेंसिग समझाते हुए भीड़ को मंदीर से हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसके बाद भी श्रद्वालु एक एक करके मंदिर पहुंच कर नन्दी भगवान को पानी पिलाते रहे. ये सिलसिला 4 अप्रैल से लगातार जारी है.