बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बारिश के कारण मकान गिरा, एक की हालत गंभीर - begusarai news

हुसैना गांव में बारिश के कारण एक खपरैल का मकान अचानक धराशाई हो गया. इस हादसे में एक वृद्ध घायल हो गया.

begusarai
begusarai

By

Published : Aug 17, 2020, 7:56 PM IST

बेगूसराय:बलिया थाना क्षेत्र के सालेहचक पंचायत अंतर्गत हुसैना गांव में सोमवार को बारिश के कारण एक खपरैल का मकान अचानक गिर गया. इस हादसे में दबने से एक 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल वृद्ध की पहचान हुसैना निवासी 60 वर्षीय कृपाल चौधरी के रूप में हुई है.

अचानक मकान हुआ धराशाई
बताया जाता है कि घायल वृद्ध सहित उसके परिवार के कई लोग घर में ही आराम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मकान धराशाई हो गया. जिसमें घर के सभी लोग फंस गये. घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों के द्वारा वृद्ध सहित उसके परिजनों को किसी तरह मकान से बाहर निकाला गया.

निजी क्लिनिक में भर्ती
हालांकि, इस घटना में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति को देखते हुए लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर अवस्था में वृद्धि का इलाज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details