बेगूसराय: बीती रात अचानक एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बेगूसराय: अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक - बेगूसराय की खबर
पीड़ित परिवार ने कहा कि रात में सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक घर में आग लग गई. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते, आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी.
घर में अचानक लगी आग
घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर निपनिया पंचायत की है. जहां वार्ड संख्या-12 स्थित भगवती स्थान निवासी अरविंद सिंह उर्फ धापो के घर में अचानक आग लग गई. हालांकि अगलगी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
प्रशासन से मदद की गुहार
पीड़ित परिवार ने कहा कि रात में सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक घर में आग लग गई. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते, आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी. घर वालों ने किसा तरह अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. परिवार वालों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.