बेगूसराय: जिले के बरौनी स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस हादसे के बाद नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेन घंटों रेलवे ट्रैक पर जहां-तहां खड़ी रही.
बरौनी जंक्शन पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, घंटों बाधित रहा परिचालन
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अहले सुबह साढ़े चार बजे प्लेटफार्म नंबर दो और तीन में लाइन से गुजरने वाली एक मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मालगाड़ी की बोगी को खींचकर वहां से हटाया. इस प्रक्रिया में तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे तक का समय लगा.
परिचालन हुआ सामान्य
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अहले सुबह साढ़े चार बजे प्लेटफार्म नंबर दो और तीन में लाइन से गुजरने वाली एक मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मालगाड़ी की बोगी को खींचकर वहां से हटाया. इस प्रक्रिया में तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे तक का समय लगा. जिसके बाद परिचालन शुरू कराया जा सका. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से 5 घंटे बाद रेल परिचलन सामान्य हुआ.
जांच-पड़ताल में जुटे रेल अधिकारी
इधर, घटना के बारे में बोलते हुए रेल अधिकारी ने बताया कि बेपटरी बोगी को पटरी पर ला दिया गया है. धीरे-धीरे सभी ट्रेन का परिचलन सामान्य हो रहा है. घटना के कारणों को जानने कि लिए फिलहाल जांच-पड़ताल जारी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.