बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल - ETV bharat news

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. एक बार फिर तेज रफ्तार दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. जिसमें एक पुरुष दो महिला और एक लड़की शामिल हैं. घायल सभी लोगों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में भीषण सड़क
बेगूसराय में भीषण सड़क

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 7:31 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौके पर मौत हो गयी है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें एक पुरुष, दो महिला और एक लड़की शामिल हैं. घायल सभी लोगों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना मे सभी घायल को गंभीर चोटें आईं हैं. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदवार के समीप एसएच 55 की है.

बेगूसराय सड़क हादसे एक की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी जब दो विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल टकरा गयीं. जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गये. फिलहाल सूचना के बाद मौके वारदात पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है.

"बंदवार से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने पति और सास के साथ राजौरा जा रहे थी. तभी बंदवार के समीप दूसरे दिशा कैथ गांवसे मंझौल की ओर आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई."- सीता कुमारी, घायल

"मैं अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से मंझौल जा रही थी. इसी बीच टक्कर हो गई. जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए."-लक्ष्मी कुमारी, घायल

एसएच 55 पर दो बाइक भीषण टक्कर: मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदवार गांव के रहने की रहने वाले विजय कुमार के रूप मे हुई है. वहीं घायलों में मृतक विजय कुमार की पत्नी सीता कुमारी और मां मीना देवी के रूप मे हुई है. वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार घायल की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कैथ निवासी मुन्ना तांती और उसकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत

Begusarai Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार शिक्षक की मौत, पुत्र की हालत नाजुक, कई लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details